Splitsvilla 11: सन्नी लियोनी का खुलासा, इस लड़की ने फ्लर्ट करते हुए मेरे साथ की हदें पार
MTV का पॉपुलर डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 11 (Splitsvilla Season 11) की शुरुआत हो चुकी है. एक बार फिर से इस शो को सन्नी लियोनी और रणविजय होस्ट कर रहे हैं. ये शो खासा पसंद किया जा रहा है. रेटिंग में रिकॉर्ड तोड़ रहा है. होस्ट सन्नी लियोनी ने शो के दौरान खुद के साथ फ्लर्ट होने की बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इस सीजन में उनके साथ फ्लर्टिंग की गई है.
इंडियन एक्सप्रेस से चैट करते हुए सन्नी लियोनी ने शो से जुड़े कई खुलासे किए. इस दौरान उन्होंने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं वास्तव में शो स्प्लिट्सविला से प्यार करती हूं. मैं पिछले पांच साल से इस शो को होस्ट कर रही हूं. मैं हर बार इसको लेकर हमेशा काफी उत्सुक रहती हूं.
उन्होंने कहा कि इस साल भी मैं इसको लेकर काफी उत्सुक हूं. इस बार हमारे पास युवाओं का एक समूह है. जो दिखने में काफी आकर्षक हैं. वो काफी प्रतिभाशाली हैं. इसके साथ ही वो काफी मनोरंजक भी हैं. ये सभी प्रतिभागियों के लिए एक सीक्रेट सीजन है. इतने कम समय में प्यार होना मुश्किल होता है. लेकिन स्प्लिट्सविला निश्चित रूप से प्रतिभागियों को एक दूसरे के प्रति आकर्षित होने के लिए एक आदर्श सेटअप और बेहतर विकल्प प्रदान करता है.
इस दौरान जब सन्नी लियोनी से पूछा गया कि क्या शो के दौरान उनके साथ ही किसी प्रतिभागी ने फ्लर्ट किया है. इसके जवाब में सन्नी लियोनी ने कहा कि हां इस बार वो भी फ्लर्टिंग का शिकार हुईं हैं. सन्नी ने कहा कि हे मेरे भगवान, इस सीजन में ये हुआ है. मैं उस व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं कर सकती हूं. लेकिन मुझे कुछ बड़े स्तर पर इस बार वाइब्स मिले. ये शो के पहले दिन हुआ है. मैं कसम खाती हूं कि मेरे साथ ऐसा हो रहा था. इसको लेकर मैं काफी हैरान हो गई.
इसके बाद सन्नी लियोनी ने रणविजय के कानों में कुछ कहा. जिसके बाद दोनों हंसने लगे. उन्होंने कहा कि हमें यहां इसका खुलासा कर देना चाहिए कि वह कोई और नहीं बल्कि एक लड़की थी. रणविजय ने आगे कहा कि जब मैं वहां होता हूं तो कोई भी अपनी हद पार नहीं करता है. सभी अपनी सीमा में रहते हैं. लड़के और लड़कियां सभी अपनी सीमा में रहते हैं. खासतौर से सन्नी लियोनी के साथ. मैं आमतौर पर लड़कों पर नजर रखता हूं, लेकिन इस बार ये लड़की थी. जिसको जानकर मैं हैरान रह गया. मुझे लगता है कि उसने सन्नी लियोनी को पहली बार देखा. इसलिए वो खुद को नियंत्रित नहीं कर सकी होगी.
सन्नी लियोनी ने कहा कि मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है. लेकिन मैं वहां पर तत्काल शॉक्ड हो गई थी. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे साथ ये काफी समय बाद हुआ. मैंने फिर से इसको महसूस किया. मैं उसको धन्यवाद देना चाहती हूं.