अगर आप बार बार अपने पार्टनर को बोलते हैं सॉरी तो संभल जाएँ
कहते हैं कि यदि आपने गलती की है तो उसकी माफी मांगने में आपको बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए। खासतौर से प्रेम के रिश्तों में कडवाहट घोलने से बचाने के लिए साॅरी बेहद काम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको अपने पार्टनर को बार-बार साॅरी नहीं बोलना चाहिए। अब आप यह सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो चलिए आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं-
जब आप अपने पार्टनर को बार-बार साॅरी बोलते हैं तो आपका पार्टनर आपके बारे में एक गलत राय कायम कर लेता है। उसे लगता है कि आपको जान-बूझकर उनका दिल दुखाने में मजा आता है और आप केवल एक साॅरी के दम पर अपनी सभी गलतियों से किनारा कर लेते हैं।
वहीं अगर बार-बार साॅरी बोला जाए तो इससे उसका प्रभाव धीरे-धीरे कम होेने लगता है। बेहतर होगा कि सिर्फ आप अपने पार्टनर को मनाने के लिए या किसी बात पर हुई लडाई खत्म करने के लिए साॅरी का सहारा न लें।
इसके अतिरिक्त अगर आपने गलती की है तो यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार साॅरी बोलें। आप चाहें तो बिना साॅरी बोले भी अपने पार्टनर से बेहद अनोखे अंदाज में माफी मांग सकते हैं।