पश्चिम बंगाल के तृणमूल विधायक की गोली मारकर हत्या
प्रतिनिधि
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के तृणमूल विधायक सत्यजीत विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के कृष्णगंज क्षेत्र के विधायक थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्हें बिल्कुल करीब से कई गोलियां मारी गयी।
एक सार्वजनिक समारोह के बीच ही यह हमला हुआ है।
सरस्वती पूजा के समारोह में भाग लेने गये विधायक को भीड़ में से किसी ने अचानक गोली मारी।
इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय तृणमूल कांग्रेस ने इस हत्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा है।
तृणमूल के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर दत्ता ने इसके लिए पश्चिम बंगाल के पार्टी छोड़कर
भाजपा में शामिल हुए मुकुल राय एवं उनके लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि समारोह में भाग लेने पहुंचे श्री विश्वास एक कुर्सी पर बैठे हुए थे।
उनके आस-पास काफी लोग भी एकत्रित थे। अचानक पटाखा चलने जैसी आवाज आयी।
लोगों का ध्यान गया तो विधायक जमीन पर गिरे पड़े थे और वह पूरी तरह लहुलूहान हो चुके थे।
वैसे इसी घटनास्थल परपश्चिम बंगाल की एक मंत्री रत्ना डे नाग भी कुछ देर पहले तक थीं।
उनके होने के दौरान वहां पुलिस का प्रबंध भी था।
उनके चले जाने के करीब 45 मिनट बाद यह हादसा हुआ।
भागमभाग के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल बरामद किया है।
लेकिन इसी हथियार से विधायक की हत्या हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
माहौल गर्म होते ही तृणमूल की तरफ से आरोप भाजपा पर लगने प्रारंभ हो गये हैं।
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल भाजपा का कहना है कि
यह दरअसल तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी का परिणाम है।
भाजपा ने इसकी सीबीआई जांच की मांग भी कर दी है।