NZvsIND: टीम इंडिया के कदम लड़खड़ाए, धवन 5 रन बनाकर आउट
नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जहां एक तरफ गेंदबाज कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाए, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी भी ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है।
वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी में ताबड़तोड़ रनों की बौछार कर दी। अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने चार विकेट गंवाकर 212 रन बनाए और भारतीय टीम को 213 का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजी शुरूआत में ही लड़खड़ा गए।
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन महज 5 रन बनाकर पवेलियन को लौटे। समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 6 ओवर्स के बाद एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 7400043000 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए www.fb.com/uttamhindu/ आैर www.twitter.com/DailyUttamHindu पर क्लिक करें आैर पेज को लाइक करें।