अशोक डिंडा के सिर पर लगी गेंद, क्रीज पर ही गिर पड़े
Photo: Google
नई दिल्ली (11 फरवरी): बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा के सिर पर जबरदस्त चोट लगी है। ईडन गार्डेंस में खेले जा रहे एक मैच में सिर पर चोट लग गई। अभ्यास मैच के दौरान गेंदबाजी करते वक्त बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा अपनी ही गेंद पर फॉलो थ्रू में कैच लपकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटककर सिर पर लग गई। डिंडा टीम कंसल्टेंट वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में बंगाल टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे।
यह घटना उस समय हुई जब बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाज वीरेंद्र विवेक सिंह ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया और डिंडा ने कैच लपकने की कोशिश की। गेंद उनके हाथ से छूटकर माथे पर जा लगी। चोट लगने के बाद वह क्रीज पर ही अपना सिर पकड़कर गिर पड़े। टीम के साथी उनकी मदद के लिए दौड़े। बाद में मेडिकल टीम भी मैदान में जा पहुंची।
बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया, डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले ओवर पूरा किया। एहतियात के तौर पर उनका स्कैन कराया गया है। क्रिकेट संघ ने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें दो दिनों तक आराम की सलाह दी गई है। बंगाल की टीम मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 21 फरवरी को कटक में मिजोरम के खिलाफ पहला मैच खेलेग।’
घर बैठे फ्री में पैसे कमाने के लिए अभी देख – यहाँ कमाये