टेनिस : कोच बाजिन से अलग हुईं वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका
उनके काम के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं और भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं. सेरेना विलियम्स, केरोलिन वोजनियाकी और विक्टोरिया अजारेंका जैसी स्टार खिलाडिय़ों के साथ काम कर चुके बाजिन को 2018 में साल का सर्वश्रेष्ठ डब्ल्यूटीए कोच चुना गया था. बाजिन ने भी इसके लिए ओसाका को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि क्या शानदार समय रहा. मुझे इसका हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद. बाजिन के मार्गदर्शन में ओसाका ने साल 2018 की शुरूआत, विश्व रैंकिंग में 72वें नंबर से की थी और एक साल बाद ही वे दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं. ओसाका ने कोच बाजिन से अलग होने का कोई कारण नहीं बताया है.
The post टेनिस : कोच बाजिन से अलग हुईं वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका appeared first on DAINIK PUKAR. Dainik Pukar