गाय के गोबर से बना पेंट आज होगा लांच, इसको लगा डाला तो लाइफ झींगा लाला
नई दिल्ली: केंद्र सरकार किसानों के आय में वृद्धि करने के लिए एक नया तरीका अपनाने जा रही है। मोदी सरकार मंगलवार गाय के गोबर (Cow Dung) से बना पेंट लांच करने जा रही है। इस पेंट को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) मंगलवार को लांच करेंगे।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग की मदद से पेंट की बिक्री होगी। जयपुर के कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट (Kumarappa National Handmade Paper Institute) ने इस गोबर पेंट को बनाया है। इस पेंट को बीआईएस (BIS) यानी की भारतीय मानक ब्यूरो भी प्रमाणित कर चुका है।
यह भी पढ़ें:
आयोग के अधिकारी ने बताया कि गाय के गोबर से बनाया गया पेंट काफी लाभदायक है, गाय के गोबर से बना यह पेंट एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और इको फ्रेंडली है। दीवार पर इसे पेंट करने के बाद सूखने में ज्यादा समय नहीं लगता यह सिर्फ चार घंटे में सूख जाएगा। इसमें अधिक से अधिक रंग भी मिला सकते है।
इस गोबर पेंट की पैकिंग 2 लीटर से लेकर 30 लीटर तक तैयार की गई है। अनुमान लगाया गया है कि किसानों और गौशालाओं को प्रति गाय के गोबर से 30 हजार रुपये तक की आमदनी होगी।
यह भी पढ़ें: