जब च्युइंगम गलती से पेट में चली जाए तो जानिए क्या होता है
News India Live
2021-01-12 07:32:03
न्यूयॉर्क के लेंगोन मेडिकल सेंटर की गेस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट डॉक्टर लिजा गांझू ने बताया कि जब हम च्युइंगम निगल लेते हैं तो यह भी खाने की तरह पच जाती है लेकिन थोड़ा वक्त लगता है।
लिजा ने बताया हमारे पाचन तंत्र में एसिड और एनजाइम्स होते हैं जो च्युइंगम पचाने में मदद करते हैं। लेकिन खाने की तरह च्युइंगम पूरी तरह जल्दी नहीं पचती। अच्छी बात यह है कि थोड़ी वक्त बाद यह पूरी तरह पच जाती है।
डाक्टर का कहना है च्युइंगम निगलने के बाद यह अन्य किसी भी खाने की तरह बाहर जरूर निकलती है। लिजा ने बताया इसका कोई निश्चित समय नहीं है क्योंकि हर किसी का पाचन तंत्र अलग होता है।