‘अगर मैं पंजाब की कुड़ी से शादी करता तो..’ राज कुंद्रा ने शेयर किया नीरू बाजवा का लॉन्ग लाची सॉन्ग, गांव की गोरी बनी नजर आईं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस पंजाबी कुड़ी बनी दिख रही हैं। वीडियो मैं एक्ट्रेस पंजाबी गाने पर थिरकती भी दिख रही हैं। गाना है-लॉन्ग लाची। ऑरिजनल गाने में पंजाबी फेमस एक्ट्रेस नीरू बाजवा डांस करती दिखती हैं। लेकिन इस वीडियो में नीरू बाजवा जैसी सेम ड्रेस में शिल्पा सेम डांस भी करती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर किया है शिल्पा शेट्टी के ही हसबेंड राज कुंद्रा ने।
राज कुंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है जिसमें वह कहते हैं कि ‘अगर मैं गांव की किसी पंजाबी कुड़ी से शादी करता तो वह कुछ ऐसी दिखती।’ दरअसल इस वीडियो में नीरू बाजवा के चेहरे को शिल्पा शेट्टी के चेहरे से रिप्लेस किया गया है. राज ने इस वीडियो को Lohri के खास मौके पर फैंस के साथ #राजफन्त्रा लिखते हुए शेयर किया।
इस वीडियो को देखकर शिल्पा शेट्टी फैंस काफी एंजॉय कर रहे हैं। इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी के पति राज एक्ट्रेस का चेहरा किसी वीडियो में फिक्स कर मस्ती करते दिखे हैं। शिल्पा शेट्टी अपने इंस्टाग्राम से संडे स्पेशल बिंच के अलावा फनी वीडियोज भी शेयर करती हैं। वहीं उनके हसबेंड भी कम नहीं हैं। राज कुंद्रा भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन राज इस तरह के वीडियो कंटेंट डाल कर फॉलोर्स का मनोरंजन करते रहते हैं।
राज कुंद्रा ने इससे पहले शिल्पा का ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह Game of Thrones वर्जन में नजर आ रही थीं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए राज कुंद्रा ने लिखा था- विंटर आ रहा है और मैं अपनी क्वीन के साथ देसी गेम ऑफ थ्रोन्स वर्जन में हूं।
इस तरह के फनी वीडियोज को देख कर शिल्पा शेट्टी के फैंस उन्हें अलग अलग किरदार में देख कर काफी खुशनजर आते हैं। कमेंट बॉक्स पर भी शिल्पा को ढेर सार रिएक्शन मिलते हैं।
एक क्लिक पर इनबॉक्स में मिलेंगी जनसत्ता की खबरें, ईमेल टाइप कर क्लिक करें सब्स्क्राइब बटन