इन धांसू फीचर्स संग भारत में लॉन्च हुआ वीवो Y51A, जानिए कीमत
प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने आज भारत में अपने मिड-रेंज बजट स्मार्टफोन वीवो वाई51ए को लॉन्च किया है।
प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने आज भारत में अपने मिड-रेंज बजट स्मार्टफोन वीवो वाई51ए को लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट 17,990 रुपए के दाम में उपलब्ध है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन यानी दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ग्राहक इस फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर, रिटेल स्टोर्स एवं ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम तथा टाटा क्लिक के जरिए खरीद सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को नए डिवाइस पर 1 हजार रुपये की छूट प्राप्त हो सकती है।
इस लेटेस्ट फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच संग 16MP कैमरा प्रदान किए गया है। यह एंड्रॉयड 11 पर चलेगा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से संचालित है। वीवो Y51A में इन-स्क्रीन वाले के बजाय साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी प्रदान किया गया है।
इस फोन में 48-एमपी प्राइमरी सेंसर, 8-एमपी अल्ट्रा-वाइड और 2-एमपी डेप्थ सेंसर संग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5,000 mAh बैटरी भी देता है जो 18W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करता है। भंडारण एक माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक विस्तारयोग्य है। साथ ही इस फोन का वजन कुल 188 ग्राम है।