मोदी के करीबी नौकरशाह की होगी राजनीति में एंट्री, यूपी में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश की राजनीति के अखाड़े में एक और नौकरशाह की एंट्री होने जा रही है। गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस अरविंद कुमार शर्मा गुरुवार को भाजपा में शामिल होंगे।
एनबीटी के अनुसार, पीएम मोदी के करीबी लोगों में शामिल अरविंद एकाएक वीआरएस लेकर यूपी में एमएलसी चुनाव के बीच भाजपा से जुड़े रहे हैं। ऐसे में विधान परिषद भेजे जाने से लेकर उनकी दूसरी बड़ी भूमिकाओं तक की अटकलें लग रही हैं।
नौकरशाहों के लिए बीजेपी पसंदीदा पार्टी रही है। मोदी की कैबिनेट से लेकर संसद और यूपी विधानसभा तक में वीआरएस या सेवानिवृत्त होने के बाद आए अफसरों का जलवा है। इस कड़ी में नया नाम अरविंद शर्मा का है। मुलत: मऊ निवासी अरविंद गुजरात में पीएम मोदी के सीएम रहते 2001 से 2013 के बीच सीएम कार्यालय में रहे।
जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो अरविंद पीएमओ में संयुक्त सचिव बने। उनकी नौकरी के लगभग दो साल बचे थे और एमएसएमई जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय में सचिव थे। दो दिन पहले उन्होंने वीआरएस लेकर राजनीति का रुख किया है। ऐसे में चर्चा तेज है कि उन्हें उत्तरप्रदेश में एमएलसी बनाने के साथ सरकार में बड़ी भूमिका दी जा सकती है।