अल्पसंख्यक युवक के द्वारा युवती को भगा ले जाने का आरोप, लव जेहाद की आशंकाए
Tarun Mitra
2021-01-14 19:12:56
अल्पसंख्यक युवक के द्वारा युवती को भगा ले जाने का आरोप, लव जेहाद की आशंकाए
Ujjwal Kumar January 14, 2021- 7:04 PM 4 Views
खुटहन (जौनपुर)– थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित बिरादरी की एक युवती को बगल गांव के अल्प संख्यक युवक के द्वारा बहला फुसलाकर भगा लेजाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के पिता ने लव जेहाद का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी युवती के पिता का आरोप है कि संजरपुर गाँव निवासी एक अल्पसंख्यक युवक का उसके घर अक्सर आना जाना रहता था। बीते सोमवार की सुबह वह उसकी वयस्क पुत्री को बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फांस कहीं भगा ले गया। युवती की तलाश हर संभावित जगहों पर करने के बाद उसके पिता ने उक्त युवक के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दिया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वशिष्ट यादव का कहना है कि गायब युवती की खोजबीन सरगर्मी से की जा रही है।