Congress government falls in Puducherry, targeted at Modi and Kiran Bedi
पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, मोदी और किरण बेदी पर साधा निशाना
Tarun Mitra February 22, 2021- 11:55 AM
नई दिल्ली। पुडुचेरी विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से सोमवार को कांग्रेस सरकार गिर गई। विधानसभा के स्पीकर ने ऐलान किया कि नारायणसामी की सरकार ने बहुमत खो दिया है। फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने समर्थक विधायकों के साथ विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। माना जा रहा है कि अब वे उप राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, जहां उन्हें इस्तीफा सौंप देंगे।
इससे पहले, विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री नारायणसामी ने पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर सरकार को गिराने की कोशिश की। मालूम हो कि पिछले डेढ़ महीने में सरकार के छह विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे, जिसमें से दो ने रविवार को दिया। वहीं, पिछले साल कांग्रेस के एक विधायक को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस तरह सरकार से सात विधायक दूर हो चुके थे, जिसके बाद सरकार अल्पमत में आ गई थी।