LIVE: PM मोदी का असम को तोहफा, बोले- पहले नॉर्थ ईस्ट के साथ हुआ सौतेला व्यवहार
LIVE: PM मोदी का असम को तोहफा, बोले- पहले नॉर्थ ईस्ट के साथ हुआ सौतेला व्यवहार (फोटो: सोशल मीडिया)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने सिलापत्थर में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं यहां गोगामुख में इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करने आया था, तो मैने कहा था कि नार्थ ईस्ट भारत की ग्रोथ का नया इंजिन बनेगा। आज हम इस विश्वास को हमारी आंखों के सामने धरती पर उतरता देख रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र के इसी नॉर्थ बैंक से, आठ दशक पहले असमिया सिनेमा ने अपनी यात्रा, जॉयमती फिल्म के साथ शुरू की थी। इस क्षेत्र ने असम की संस्कृति का गौरव बढ़ाने वाले अनेक व्यक्तित्व दिए हैं। नॉर्थ ईस्ट में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया। यहां कि कनेक्टिविटी, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, उद्योग पहले की सरकार की प्राथमिकता में नहीं थे।
LIVE: PM Shri @narendramodi inaugurates, lays foundation stone of various development projects in Assam. https://t.co/XGBzVRdfuz#UnnataAxom
— BJP (@BJP4India) February 22, 2021
@newstrack @newstrackmedia