जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 58 नए मामले
Siasat
2021-02-23 02:01:04
जम्मू, 22 फरवरी । जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोनावायरस के 58 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,925 हो गई है, वहीं इस दौरान 44 नए मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जिससे यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 123,236 हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल 58 नए मामलों में से 11 मामले जम्मू संभाग से और 47 मामले कश्मीर संभाग से पाए गए हैं।
केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस से 1,954 लोगों की मौत हो गई है। यहां सक्रीय मामलों की संख्या 735 हो गई है।
Source: IANS
Disclaimer: This story is auto-generated from IANS service.