इस साल 70 हजार करोड़ की घरेलू रक्षा खरीद होगी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
इस साल 70 हजार करोड़ की घरेलू रक्षा खरीद होगी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
admin 23 Feb 2021 11:09 AM 11 Views
नई दिल्ली (New Delhi) . रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के दौरान घरेलू रक्षा खरीद के लिए बजट में 70 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बजट के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि रक्षा बजट में 18.75 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. जबकि उससे पहले साल के बजट से तुलना करें तो यह बढ़ोत्तरी करीब 30 फीसदी की है.
पिछले डेढ़ दशक में यह अब तक की सर्वाधिक बढ़ोत्तरी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि घेरलू रक्षा उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. अगले पांच सालों में सेनाओं के आधुनिकीकरण पर 130 अरब डालर की राशि खर्च की जानी है. इसमें देश खरीद को प्राथमिकता दी जा रही है. इसी कड़ी में एचएएल को हाल में 48 हजार करोड़ की लागत से 83 तेजस विमानों की खरीद का आर्डर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के दौरान कुल रक्षा खरीद की 63 फीसदी खरीद घेरलू निर्माताओं से की जाएगी. यह खरीद 70221 करोड़ रुपये की होगी. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 75 हजार करोड़ रुपये के ऐसे खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिनमें से 87 फीसदी में मेक इन इंडिया कंपोनेंट है. इसके अलावा सरकार रक्षा खरीद में होने वाले विलंब को भी कम करने के लिए प्रयासरत है. इसके अलावा रक्षा स्टार्टअप से खरीद के लिए एक हजार करोड़ रखे गए हैं.
2021-02-23Check Also
(लेखक/ -सनत कुमार जैन) अंग्रेजों ने भारत में 150 साल पहले राजद्रोह कानून लागू किया …