B Praak का नया गाना MAZAA रिलीज के साथ हुआ वायरल
यूट्यूब पर हर दिन कई जबरदस्त गाने रिलीज होते ही रहते है जिन्हे लोग काफी प्यार देते है। इसी काफी में अब बी प्राक का नया गान ‘मज़ा’ आज रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को लेकर काफी वक्त से बज बना हुआ था हर कोई इस गाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। वही अब इस गान को रिलीज कर दिया गया है और रिलीज के साथ ही इस गान को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
जानी ने इस गाने को लिखा और कम्पोस किया है। वही बी प्राक ने अपनी आवाज़ से इस गाने को निभाया है। वही इस गाने में एक्टर गुरमीत और हंसिका नज़र आ रह है। वाही रिलीज के कुछ मिनटों में ही ये गाना काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। अब तक इस गाने को 24 लाख के ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके है। वही 70 हजार से ज्यादा लोगो ने इस गाने को लाइक किया है।
सारेगामा म्यूजिक के बैनर पर बने इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है वही इस गाने का वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। कपल्स के बिच ये गाना काफी चर्चा में है। वही इस गाने का वीडियो आपको काफी भावुक कर सकता है। इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त तरीके से शेयर किया जा रहा है।
अब देखना होगा आने वाले कुछ दिनों में इस गाने को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। इस गाने तो आप यूट्यूब के अलावा कई म्यूजिक प्लेटफार्म पर सुन्न सकते है। आपने अब तक ये गाना सुन्ना या नहीं निचे कमेंट कर के जरूर बताए।