#FaujiCalling : शरमन जोशी की फिल्म 'फौजी कॉलिंग' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक,Release date of Sharman Joshi's film 'Fauji Calling' came out
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी (Sharman Joshi) ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म ‘गॉडमदर’ से की थी। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। अब उनकी नई फिल्म ‘फौजी कॉलिंग’ (Fauji Calling) आने वाली है। जिसके जरिए सेना के जवानों के घरवालों के संघर्षों को दिखाया जाएगा। अब इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपड़ेट आ रही है। जिसके मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।
फिल्म ‘फौजी कॉलिंग’ इसी साल 12 मार्च को रिलीज की जाएगी। जिसमें शरमन जोशी और रांझा विक्रम सिंह अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी हर फिल्म जैसी ये फिल्म भी धमाल मचाने वाली है। इसमें कोई दो राय नहीं हैं।
इस समय शरमन फिल्म ‘फौजी कॉलिंग’ की प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो बचपन से फौजी बनना चाहते थे। उनके मन में फौजियों के लिए सम्मान है। उन्होंने बताया कि फिल्म में फौजियों के परिवार की भावनाओं को वयक्त करने की कोशीश की गई है।