कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन पर रेत माफियाओं पर हुई बड़ी कार्रवाई
Blast News
2021-04-06 15:11:46
Home/राज्य/मध्यप्रदेश/कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन पर रेत माफियाओं पर हुई बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश
मुरसलीम खान ब्लास्ट न्यूज़ छतरपुर
खनिज पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने 465 घन मीटर अवैध रेत की जब्त
छतरपुर : कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में खनिज राजस्व पुलिस विभाग की टीम की संयुक्त कार्यवाही, बमीठा थाना क्षेत्र में अवैध रेत के भंडारण पर संयुक्त टीम ने मारा छापा, ग्राम गंज के पास 165 घर मीटर ग्राम देवरी में 125 मीटर ग्राम सतना में 2 स्थानों पर 175 मीटर कुल 465 घन मीटर अवैध रेत की जप्त,कार्यवाही के दौरान बमीठा थाना प्रभारी हेमंत नायक नायब तहसीलदार बसारी विजय कांत त्रिपाठी खजनी निरीक्षण रमाकांत तिवारी रहे मौजूद…