हैप्पी बर्थडे: 78 साल के हुए मशहूर कलाकार जितेंद्र
( दिल्ली-अप-टु-डेट ब्यूरो) नई दिल्ली। अपने थिरकते डांस से सबको अपना दीवाना बनाने वाले एक्टर जितेंद्र आज 78 साल के हो चुके हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ‘जंपिंग जैक’ के नाम से फेमस एक्टर जितेंद्र का आज जन्मदिन है। जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर में एक बिजनेस फैमिली में हुआ था। जिन्हें पूरी दुनिया जितेंद्र के नाम से जानती है दरअसल, उनका असली नाम रवि कपूर है। जितेंद्र ने अपने करियर में एक नहीं बल्कि कई तरह के किरदारों को जिया है। उन्होंने अबतक कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ पसंद की जाती रही है। दोनों ने एक साथ करीब 30 से ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा जितेंद्र अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। आज हम जितेंद्र के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कई सारी बातें शेयर करने जा रहे हैं।
करियर के शुरुआत में जितेंद्र का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है। लेकिन वह बचपन से ही अपनी पत्नी शोभा कपूर से प्यार करते थे। शोभा कपूर जब 14 साल की थीं तब जितेंद्र को उनसे प्यार हो गया था। उस वक्त जितेंद्र बॉलीवुड के स्टार नहीं थे। जब जितेंद्र बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़मा रहे थे उसी वक्त शोभा ब्रिटिश एयरवेज में काम कर रही थीं। जॉब की वजह से शोभा को अक्सर विदेश में रहना पड़ता था और वो चाह कर भी अपने प्यार यानि जितेंद्र को नहीं मिल पा रही थीं। जितेंद्र का रूझान बचपन से ही फिल्मों की ओर था और वह अभिनेता बनना चाहते थे। वह अक्सर घर से भाग कर फिल्म देखने चले जाते थे। जितेंद्र ने अपने सिने करियर की शुरूआत 1959 में प्रदर्शित फिल्म ‘नवरंग’ से की जिसमें उन्हें छोटी सी भूमिका निभाने का अवसर मिला। करीब पांच सालों तक जितेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर बनने की लिए कोशिश करते रहे। इसके बाद साल 1964 में उन्हें वी.शांताराम की फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म के बाद जितेंद्र अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गये। इसके बाद वर्ष 1967 में जितेंद्र की एक और सुपरहिट फिल्म ‘फर्ज’ रिलीज हुई। जितेंद्र ने अपने चार दशक के लंबे सिने करियर में 250 से भी अधिक फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें– दिल्ली में कोरोना मरीजों के साथ-साथ बढ़ रही है मच्छरों की संख्या
Spread the love